हल्द्वानी में गूंजेगा ‘हर-हर महादेव’ – 7 दिवसीय भव्य शिव कथामृत से जागेगी आध्यात्मिक चेतना, CM धामी के आने का आश्वासन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के पावन तत्त्वावधान में हल्द्वानी नगर एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक महोत्सव का साक्षी बनने जा रहा है। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे आयोजित होने वाली “भगवान शिव कथामृत” शिवभक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का महासंगम सिद्ध होगी।

इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी उमेशानंद जी ने पत्रकारों को बताया कि यह कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि अध्यात्म, विज्ञान और जीवन दर्शन का अद्भुत समन्वय होगी।

शिव कथामृत महोत्सव से पूर्व 28 जनवरी 2026 को हल्द्वानी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर एक भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति एवं शिवभक्त सहभागी बनेंगे। कलश यात्रा नगर को आध्यात्मिक चेतना और शिवमय वातावरण से सराबोर कर देगी।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

स्वामी उमेशानंद जी ने बताया कि इस महोत्सव में प्रख्यात कथावाचक डॉ. सर्वेश्वर जी (आईआईटी दिल्ली से पीएचडी, गोल्ड मेडलिस्ट) भगवान शिव के जीवन दर्शन, शिव तत्व तथा उसके वैज्ञानिक, व्यावहारिक और आध्यात्मिक पक्ष को अत्यंत सरल एवं सारगर्भित रूप में प्रस्तुत करेंगे। उनकी कथाएँ अध्यात्म और विज्ञान का ऐसा संगम होती हैं, जो श्रोताओं को आत्मबोध और जीवन परिवर्तन की दिशा में प्रेरित करती हैं।

स्वामी उमेशानंद जी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पावन आयोजन में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है, जिससे क्षेत्र के शिव भक्तों में विशेष उत्साह और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने हल्द्वानी एवं आसपास के समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आध्यात्मिक महाकुंभ में पधारकर भगवान शिव की अमृतमयी कथाओं का श्रवण करें और उनके संदेश को समाज में व्यापक रूप से प्रसारित करें।
स्वामी उमेशानंद जी ने कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक जागरण करेगा, बल्कि सामाजिक चेतना, नैतिक मूल्यों के संवर्धन और आध्यात्मिक उत्थान का सशक्त माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, गोपाल पाल, भगवान सहाय, दीवान डोगरा, जसनीत सिंह, चंदेरशेखर पांडे, जगदीश चंद दुर्गपाल, मोहन कंडपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440