हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी छोड़ी कांग्रेस, 2022 में लड़ा था विस चुनाव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। अब कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अनुकृति गोसाईं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू है और कांग्रेस के टिकट पर वह साल 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में खाद-बीज की दुकान में लगी आग, तत्काल पहुंची अग्निशमन टीम ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

अनुकृति गुसाईं ने अपने इस्तीफा से जुड़ा पत्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को दे दिया है। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कोई खास कारण नहीं बताया गया है. प्रदेश अध्यक्ष को लिखते हुए पत्र में अनुकृति गुसाईं कहती हैं कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हैं।

बता दें कि, अनुकृति गुसाईं मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना लोहा बनवा चुकी है और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। वो लैंसडाउन समेत प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न कार्यों को कर रही हैं और खासतौर पर पौड़ी क्षेत्र में अपनी संस्था के जरिए इस काम को आगे बढ़ा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440