जबरन शादी करा कर हरिद्वार की युवती से पानीपत में हुआ यह…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। हरिद्वार की एक युवती की हरियाणा में जबरन शादी करा पति के अलावा ससुर व एक पूर्व सरपंच ने उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़िता की शिकायत पर पानीपत में जीरो एफआइआर में मामला दर्ज कर हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया। हरिद्वार कोतवाली की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामला युवती की खरीद फरोख्त से भी जुड़ा हो सकता है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार की एक युवती को उसकी रिश्ते की बहन ने अपनी परिचित महिला से मिलवाया था। महिला ने उसकी शादी फौज में तैनात युवक से कराने का भरोसा दिलाया। इसके लिए युवती को पानीपत बुलाकर महिला ने एक युवक से उसकी मुलाकात कराई। युवती ने युवक को नापसंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आरोप है कि युवक व उसके साथ आए लोग युवती को बहला फुसलाकर अपने गांव ले गए। जहां गांव ढाणी जाट रिवासा भिवानी में जबरन उसकी शादी नापसंद किए गए संदीप से करा दी गई। आरोप है कि शादी के बाद संदीप के अलावा उसके पिता अमरचंद व पूर्व सरपंच विजयपाल ने दुष्कर्म किया। युवती ने कई बार उनके चंगुल से निकलने का प्रयास किया, पर उसे डरा धमका कर बंधक बनाकर रखा गया। एक दिन युवती जैसे-तैसे निकलकर पुलिस के पास पहुंच गई। पानीपत की गोहाना कोतवाली में युवती की तहरीर पर जीरो एफआइआर दर्ज कर ली गई। हरियाणा पुलिस ने मामला उत्तराखंड का बताकर हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। युवती की रिश्ते की बहन से पूछताछ कर उसकी भूमिका की जांच भी की जाएगी। मामला खरीद फरोख्त का तो नहीं है, इस एंगल से भी पड़ताल की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440