उत्तराखंड में आज इन तीन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में आज तीन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के गढ़वाल मंडल में स्थित इन तीनों ही जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि इसके अलावा राज्य भर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली दिखाई देने और तापमान के भी लुढ़कने की संभावना है।

प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार यानि आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। यह तीनों ही जिले गढ़वाल मंडल के हैं, जिसमें चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले हैं। इन तीनों ही जिलों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा बाकी राज्य भर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   गणेश चतुर्थी 2024: गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक कभी भी घर ले आएं ये चीजें, रुपयों-पैसों से भरे रहेंगे धन भंडार!

जबकि 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है. बाकी राज्य के लिए मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.मौसम के करवट बदलने के साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान में कमी आने की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। हालांकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440