राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में भारी बारिश हुई, पिछले 24 घंटों में देहरादून के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे सड़कें कई स्थानों पर तालाब बन गई हैं। रिस्पना व बिंदाल में पानी काफी बहाव से बह रहा था। नालों का पानी जगह जगह चोक हो गया। इससे सड़कों पर ही गंदा पानी जमा हो गया। बारिश से सड़कों पर जमा पानी की वजह से जगह-जगह जाम की नौबत आ गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में अभी तक करनपुर में 71, मसूरी 59.5, सहस्रधारा में 56.5 और आशारोड़ी में 53 एमएम बारिश हुई है। ईसी रोड, रायपुर रोड, डीएल रोड, हरिद्वार रोड, चकराता रोड, जीएमएस रोड समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाले नालियों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण सड़कों पर पानी बहता रहा। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी हुई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440