पिथौरागढ़ में पहाड़ी का मलबा गिरा कैंटर पर, ड्राइवर और क्लीनर की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे पर गुरना के पास पहाड़ी का मलबा कैंटर के ऊपर गिर गया। इस हादसे में कैंटर चालक और क्लीनर की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक आज शाम लगभग छह बजे कैंटर यूके 05सीए1713 पिथौरागढ़ से घाट की ओर जा रहा था। जैसे ही कैंटर गुरना मंदिर के समीप पहुंचा पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर उस पर गिर गया। कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से मलबे में दब गया, जबकि कैंटर की बॉडी टूटकर खाई की ओर लटक गई। हादसे में हादसे में कैंटर से चालक सूखीढांग निवासी नवीन कुमार (25) और क्लीनर सूरज कुमार (20) की मौत हो गई।
तहसीलदार पंकज चंदोला, एंचोली चौकी इंचार्ज एसआई मोहन बोरा, घाट चौकी प्रभारी एसआई प्रियांशु जोशी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पोकलैंड और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका और चालक नवीन कुमार और क्लीनर सूरज कुमार के शव निकाले जा सके। दोनों के शवों को निकालकर मोर्चरी में रखा गया है। मंगलवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440