चूहे, कॉकरोच, मच्छर-मक्खी भगाने के घरेलू उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। कोरोना काल में जीव-जन्तु या वस्तु कुछ भी हो सकता है आपके संक्रमण का कारण। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में मौजूद चूहे, मच्छर, मक्खी, छिपकली या कॉकरोच से परेशान है तो आइये जानते हैं उनसे दूरी बनाने का घरेलू उपाय।
विशेषज्ञों की मानें तो कीड़े-मकोड़े खाने वाले ये जीव-जंतु आपके घरों में तब ही डेरा डालते हैं जब आसपास साफ-सफाई नहीं हो। जैसा की ज्ञात हो कोरोना काल में भी सफाई पर विशेष ध्यान की सलाह दी जा रही है। ऐसे में इन्हें अपने घर से बाहर का रास्ता दिखाने का सबसे अच्छा उपाय स्वच्छता है। इन्हें भगाना हमारा मजबूरी भी है नहीं तो ये हमारे सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकते हैं।
तो आइये जानते हैं इनसे छूटकारा पाने के कुछ दादी-नानी के घरेलू नुस्खों के बारे में –
कॉकरोच भगाने के उपाय: आमतौर पर महिलाएं कॉकरोच के नाम से भाग खड़ी होती हैं। यह बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में इस जीव को भगाने के लिए आप लहसुन, प्याज और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लें और इसे पीस कर पेस्ट बना लें। अब इसे एक बोतल पानी में डाल कर घोल लें। इस घोल को ऐसी जगह छिड़काव करें जहां कॉकरोच का ज्यादा आना-जाना लगा रहता है।

मच्छर-मक्खियों को भगाने के तरकीब: लहसुन के गंध को तो कई इंसान भी नहीं सह पाते है। दादी-नानी के नुस्खे भी इसे ही मच्छर को भगाने का सही तरीका मानते है। लहसून को पीस कर पानी में उबाल लें और उस रूम में स्प्रे कर दें जहां से आपको मच्छर भगाना हो. हालांकि, इस तीखी गंध के कारण उस रूम में आप नहीं जा पाएंगे। यही नहीं सिट्रोनेला, तुलसी, पुदीना जैसे पौधे भी आपके घर से मच्छर को भगा सकते हैं। इसके अलावा मक्खियां हमारे खाने में कई रोगजनक बीमारियों को लाने का कारण बन सकती है। ऐसे में इससे मुक्ति पाने का सबसे सटीक तरीका है। काटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल या अन्य तेज गंध वाले चिज में डालकर घर के आंगन, रूम व दरवाजे पर रख दें।
चूहे भगाने के उपाय: बरसात के मौसम में चूहे कई गंभीर रोगों का कारण बन सकते है। साथ ही साथ यह घर या खेत में रैट स्नेक को भी दावत दे सकते हैं। ऐसे में पिपरमेंट या पुदीने के कुछ पत्तों को आप घर में रखकर चूहों को आने से रोक सकते हैं।
छिपकली भगाएंगे ये तरकीब: मोर पंख आपने पहले भी देखा होगा, पहले के अधिकतर लोग इसे घर की दीवारों पर लटकाए रखते थे। लेकिन, आधुनिक दुनिया और बदलते फैशन ने इसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन, दादी-नानी के घरेलू नुस्खों की मानें तो यह सजावट के लिए तो सही है ही साथ-साथ छिपकली जैसे जीव को भगाने के लिए भी उपयोगी है। यही नहीं नेप्थलीन बाल्स से भी छिपकली को भगाया जा सकता है।
खटमल भगाने के उपाय: प्याज के रस को निचाड़ कर एक स्प्रे बोतल में डाल लें और इससे खटमल के निकलने वाले स्थान पर छिड़काव करें। काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा नीम, पुदीना की पत्तियां, लौंग का तेल आदि भी इसे दूर भगाने में सहायक है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440