देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर भीषण टक्करः बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, चालक की मौत-यात्री बाल-बाल बचे

खबर शेयर करें

समाचार सच,देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ चिंता का कारण बनता जा रहा है। गुरुवार तड़के देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नुंनावाला और भानियावाला के बीच एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के मुताबिक घटना सुबह करीब 5ः30 बजे हुई। दिल्ली से देहरादून आ रही बस नुंनावाला गुरुद्वारा के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

पुलिस ने मृतक की पहचान योगेंद्र (52 वर्ष) पुत्र ओमशरण, निवासी पटला थाना मोदी नगर, गाजियाबाद के रूप में की है। घायल परिचालक दिलशान (32 वर्ष) पुत्र इंसाफ, निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) बताया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440