होटल कर्मी हुआ साइबर ठगी का शिकार, गवायें 2 लाख 30 हजार रुपये

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के एक होटल कर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया है। साइबर ठग ने नौकरी लगाने के नाम पर होटल कर्मी से 2 लाख 30 हजार रुपये ठग लिये है। पीड़ित होटल कर्मी ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल के सौड़ बगड़ गांव निवासी नीरज सिंह बिष्ट ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वह नैनीताल के एक होटल में वेटर की नौकरी करता है। ज्यादा रूपये कमाने को लेकर इंटरनेट पर नौकरी की ढूढनें में लगा था, इस बीच उसे इंटरनेट पर एक एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का विज्ञापन दिखा। विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी दिया था। उसने तत्काल फोन किया और जानकारी जुटायी। जिसमें उससे रजिस्ट्रेशन के लिए ढाई हजार रुपये गूगल पे में डालने को कहा गया। जिसके बाद उसको ठग ने झांसे में लेकर कई बार ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 2 लाख 30 हजार की धनराशि दे दी। बाद में उसे मालूम हुआ कि उसके साथ ठगी हो गयी है। नीरज ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440