कैसे बचें खतरनाक धूल से

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क।

  1. घर को पूरी तरह धूल रहित बनाना असंभव है, लेकिन हां, अगर थोड़ी सावधानी बरती जाये तो घर के भीतर पैदा होने वाले इन माइट्स से काफी हद तक राहत पायी जा सकती है।
  2. घर में पानी की लीकेज हो रही हो तो इसे तुरंत सही कराना चाहिए।
  3. घर में साफ और स्वच्छ वायु के आवागमन के लिए दरवाजे और खिड़कियों को खोलकर रखना चाहिए।
  4. फर्नीचर और अन्य चीजों से धूल झाड़ते समय उसे गीले कपड़े से पोंछना चाहिए ताकि धूल पूरे वातावरण में फैलकर बीमारी की वजह न बनें।
  5. बच्चों को जानवरों के पंखों, खाल और बालों से बने खिलोने खेलने के लिए न दें।
  6. घर के गद्दे, पर्दे, बिस्तर, कुर्सियों को वेक्यूम क्लीनर से साफ करें।
  7. गद्दों तथा तकियों के ऊपर प्लास्टिक के कवर चढ़वा लेने चाहिए।
  8. समय-समय पर घर के गद्दों और बिस्तर को धूप में रखना चाहिए।
  9. कालीन और गलीचों के स्थान पर लकड़ी का फर्श, टाइल्स का इस्तेमाल करें।
  10. छोटे रग्स को समय – समय पर धोकर साफ रखें।
  11. घर की धूल भरी किताबों, फाइलों, कपड़ों और बिस्तर को झाड़ते समय मुंह ढककर रखे।
  12. पेट्स को बेडरूम में न आने दें।
  13. इंडोर प्लांट्स या पौधों या फूलों के गुच्छे को सजावट के लिए खुले स्थानों में रखें।
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440