समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। पीरियड्स के उन 5 दिनों के शुरुआती दो-तीन दिन ज्यादातर महिलाओं के लिए बेहद तकलीफदेह होते हैं। इस दौरान महिलाएं पेट के निचले हिस्से और कमर के असहनीय दर्द से तो गुजरती ही हैं साथ ही चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग्स जैसी परेशानियों से भी रूबरू होती हैं। इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं दवाओं का सहारा लेती हैं जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे में अगर इनसे निपटने के लिए घरेलू उपायों को अपनाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। ये आपको इन तकलीफों से तो राहत देंगे ही, साथ ही इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप पीरियड्स के उन दिनों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकेंगी।


गर्म पानी पिएं
- पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी का सेवन करें। ऐसा करने से आपको दर्द से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही उल्टी और जी मिचलाने जैसी दिक्कतों से भी राहत मिलेगी।
- पीरियड में दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी से पेट के निचले हिस्से और कमर की सिकाई कर सकती हैं। इसके लिए आप हीटिंग पैड या हॉट वॉटर बॉटल का सहारा ले सकतीं हैं। ऐसा करने से दर्द तो जाएगा ही पीरियड्स में होने वाली अनियमितता से भी निजात मिलेगी।
तिल, नारियल या जैतून के तेल की मालिश
तिल, नारियल या जैतून के तेल की मालिश करने से पीरियड के दौरान पेट के निचले हिस्से और कमर के दर्द में राहत मिलती है. तीनों में से किसी भी तेल को गुनगुना करके हल्के हाथों से टमी और कमर की मालिश करें. इससे दर्द से भी छुटकारा मिलेगा और मांसपेशियों का खिंचाव भी कम होगा।
गर्म पानी से नहाएं
पीरियड्स के दिनों में आप जब भी नहाएं तो इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इससे टमी और कमर के दर्द के साथ बदन दर्द से भी राहत मिलेगी। साथ ही पीरियड्स में होने वाली अनियमितता से भी छुटकारा मिलेगा।
अदरक और काली मिर्च की चाय
पीरियड्स के उन पांच दिनों में दर्द, जी मिचलाना और माशपेशियों में खिंचाव से राहत पाने के लिए आप अदरक और काली मिर्च की बिना दूध की चाय का सेवन कर सकते हैं।
जीरा, हल्दी और शहद का काढ़ा
जीरा, हल्दी और शहद का काढ़ा पीने से पेट के निचले हिस्से और कमर के दर्द में राहत मिलती है। इसके लिए आप एक ग्लास पानी में, दो चम्मच जीरा, एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इसे आधा रह जाने तक पकाएं। इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें।
हल्दी दूध का करें सेवन
पीरियड्स के दिनों में कमर, टमी और बदन दर्द से राहत पाने के लिए एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।
सौंफ और शहद
एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लें. इस पानी के गुनगुना रह जाने पर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। इससे दर्द, ऐंठन और बेचौनी से राहत मिलेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440