समाचार सच, शक्तिफार्म (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर एक पति ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पति ने मामले को आत्महत्या दिखाने के लिये बाथरूम में शव को फंदे से लटकाया था। पोस्टमार्टम में मामला खुलने पर पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा विजैसी थाना नूरिया जिला-पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी अंजू की शादी 2015 में गोविंदनगर पाड़ागांव शक्तिफार्म निवासी कमल बनिक पुत्र कार्तिक बनिक से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। उसका पति अंजू की पिटाई करने लगा। इससे तंग आकर अंजू करीब छह माह पहले बच्चों को लेकर उनके घर आई थी। बाद में वह अपने ससुराल चली गई। 29 मई की शाम अंजू ने फोन कर कहा कि कमल कभी नहीं सुधरेगा। उसे यहां नहीं आना चाहिए था। 30 मई की सुबह पता चला कि अंजू की मौत हो गई। उसके पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की मगर पुलिस ने उसका झूठ पकड़ लिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आइपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाल भुपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पति ने ही गला दबाकर हत्या की थी। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से बाथरूम में लटका दिया था। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। अंजू के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440















