भाजपा छोड़ी तो राजनीति को कह दूंगा अलविदा : वरुण गांधी

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली । मेरे परिवार में भी कुछ लोग पीएम रहे हैं, लेकिन जो सम्मान मोदी ने देश को दिलाया है, वो बहुत लंबे समय से किसी ने देश को नहीं दिलाया। वो आदमी केवल देश के लिए जी रहा है और वो देश के लिए ही मरेगा। उसे केवल देश की चिंता है। यह बातें गांधी परिवार के ही एक सदस्य व बीजेपी नेता वरुण गांधी ने कहीं। उन्होंने कहा कि अगर मैंने बीजेपी छोड़ी तो राजनीति को भी अलविदा कह दूंगा। पीएम मोदी मेरे लिए पिता समान हैं। इस दौरान वरुण गांधी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर भी चर्चा की।

सुल्तानपुर की जगह पीलीभीत से चुनाव लड़ने को लेकर वरुण गांधी ने कहा कि जब आप किसी पार्टी में होते हैं तो काफी निर्णय आपको नेतृत्व पर छोड़ने पड़ते हैं। मुझसे कहा गया कि आप सुल्तानपुर से नहीं, पीलीभीत से लड़िए तो मैं पीलीभीत आ गया। मेरे लिए सुल्तानपुर भी घर है और पीलीभीत भी।

वरुण गांधी ने कहा, ‘‘मुझ पर हेट स्पीच के कई आरोप लगे, लेकिन सभी मामलों में मैंने जीत हासिल की। वहीं, तत्कालीन उत्तर प्रदेश शासन ने मुझसे औपचारिक रूप से माफी भी मांगी। मैं हिंदू हूं और अपने दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा से करता हूं, लेकिन मेरे धर्म का मेरी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, ‘‘करीब 10 लाख लोग मेरे कांग्रेस में शामिल होने का दावा कर चुके हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं एक नाव पर सवार होने वाला व्यक्ति हूं। करीब 15 साल पहले बीजेपी में आया था। जिस दिन पार्टी छोड़ूंगा, राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा।’’ (साभार एबीपी न्यूज चैनल )

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440