गुर्दे में अगर हो जाय पथरी तो अपनायें ये घरेलू उपचार

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। पेशाब के साथ क्षारीय तत्वों का निकलना आम बात है, किंतु जब ये निकल नहीं पाते, रूक जाते हैं, धीरे-धीरे जमने लग जाते हैं तब इसी से पथरी बन जाती है। पथरी की वजह से शरीर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक की अगर पथरी ज्यादा परेशान करती है तो डॉक्टरी ट्रीटमेंट भी करवाना पड़ता है।
वैसे बता दूं कि घरेलू उपचारों से पथरी की निकाल पाना संभव है। गुर्दे, मूत्राशय तथा मूत्र नली में क्षारीय तत्व न रूकें तथा पेशाब के साथ बहते रहें तो ठीक वरना यही है रेत, कंकर पथरी बन जाते हें और पेशाब में रूकावट पैदा करने लगते हैं। यह अवस्था खतरनाक है। आइए जानते हैं पथरी को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में।
प्यास से – बड़ा प्याज लें। इसे साफ करें। पीसकर रस निकालें। यदि इसे कपड़े से छानें तो अधिक साफ रस निकलेगा। इसे रोगी को खाली पेट पिला दें। कुछ ही दिनों में पथरी टूट कर निकल जाएगी।
चुंकदर से – दो बार चुकंदर लें। इन्हें साफ कर, काट कर पानी में उबालें। एक कप पानी तैयार करें। चुकंदर को मसल कर छान लें। इस पानी को पीने से आराम मिलेगा। उपचार चार सप्ताह करें।
खीरा से – भले ही प्याज वाला उपचार करें या चुकंदर वाला, भोजन के साथ ताजा नरम खीरा खाएं। यह नियमित खाया करें। आराम मिलेगा। चार सप्ताह तक उपचार करें।
चौलाई के साग से – जिसे गुर्दे की पथीर परेशान करती है, दिन में 8-4 कटोरी चौलाई के उबले साग को खायें। आराम आता जाएगा।
बथुआ से – आधा किलो बथुआ को चार गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधार रह जाए तो अच्छी प्रकार मथ कर छान लें। इसे दिन में एक-एक कप पीते रहे।
इस बथुए के पानी में सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा पीस कर डालकर पीने से अधिक लाभ होगा। यह उपचार भी चार सप्ताह चले। पथरी निकल जाएगी।
परहेज तथा सावधानियां – धूम्रपान पूरी तरह छोड़ दें। कोई भी नशा, शराब, गुटका चरस हो, कभी न लें। नमक का सेवन पूरी तरह बंद कर दें।
नींबू, टमाटर, खट्टा दही भी प्रयोग न करें। त्रिफला लेते रहना अच्छा रहता है। मांसाहारी भोजन भी पूरी तरह त्यागदें। ऐसी रोगी करेले की सब्जी, परवल तथा जौ लें।
इस रोग में नारियल का पानी, गन्ने का रस ठीक रहते हैं। तरबूज तथा जामुन खाना भी अच्छा फायदा होता है। आप इस रोग में भी चिकित्सक की सलाह अवश्य लेते रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440