समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के ठेला व फड़ कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि अगर की अगर उत्पीड़न हुआ तो वे तहबाजारी देना बंद कर देंगे। इस बावत सोमवार को ठेला, फड़, वैन्डर्स कल्याण समिति के बैनर तले फड़ कारोबारी एसपी सिटी से मिले और उनका उत्पीड़न बंद करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।


सोमवार को समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री के नेतृत्व में दर्जनों फड़ कारोबारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि केमू स्टेशन, रोडवेज, सुशीला तिवारी अस्पताल के पास और मुख्य बाजार में लगने वाले फड़, ठेला कारोबारियों का चालान काट कर उनका उत्पीड़न हो रहा है। फड़ कारोबारियों ने कहा कि वह नगर निगम को तहबाजारी देते आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद पुलिस प्रशासन उनका चालान काट रही है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों के उत्थान के लिए 5000 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं। रेहड़ी पटरी वालों ने खुद के रोजगार के लिए 10 हजार रूपए का लोन हुआ है जिसकी हर महीने की किश्त 984 रूपए अदा करनी होती है। फड़ लगाने वाले आर्थिक बोझ तले दबे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों का धारा 3 (3) के अनुसार उत्पीड़न करने से पूर्व उसके अन्यत्र बसाने या ठेली लगाने की अनुमति दी जाती है। बड़े दुकानदारों द्वारा हर जगह अतिक्रमण किया गया है जबकि वह नगर निगम को किसी भी तरह का कर नहीं देते हैं। उन्होंने एसपी सिटी से हटाए गए फड़ कारोबारियों को अन्यत्र बसाने के साथ ही उनका लगातार हो रहे उत्पीड़न को बंद करने की मांग की है। उन्होंने चेताया कि अगर उनका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो फड़ कारोबारी तहबाजारी देना बंद कर आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रवीेंद्र कुमार, दौलत सिंह सैनी, मनोज कुमार, हरिकेश, राकेश, पिंकू, पवन कुमार गुप्ता, मो. निजाम, बिशन पाल, हेम पांण्डे, ललित जोशी, दीपक, नवीन जोशी, राजू चंद्र, ऋषभ जायसवाल आदि शामिल थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440