पुलिस बल को आई0जी0 कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने किया सम्मानित: जी-20 शिखर सम्मेलन ड्यूटी करने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा बुधवार को दिनांक 28-03-2023 से दिनांक 30-03-2023 तक रामनगर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में लगन और मेहनत के साथ डयूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों को उत्साहवर्धन हेतु हल्द्वानी सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आई0जी0 डॉ. नीलेश आनन्द भरणे कुमायूँ ने डयूटी पर लगे पुलिस बल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु पुलिस बल को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें -   वैशाख मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से सुख-समृद्धि व आशीर्वाद प्राप्त होता है

उपरोक्त जी-20 सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जनपदों /वाहिनियो के द्वारा डयूटी की गयी अधि0/कर्म0 की संख्या –

1- जनपद ऊधमसिंहनगर -652

2- नैनीताल -476

3- अल्मोडा- 19

4- पिथौरागढ- 22

5- बागेश्वर- 43

6- चम्पावत-06

7- देहरादून – 187

8- हरिद्वार- 95

9- चमोली- 03

10- टिहरी – 146

यह भी पढ़ें -   खेत में पानी को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

11- रुद्रप्रयाग- 01

12- 31 वी वाहिनी पी0ए0सी0- 226

13- 46 वी वाहिनी पी0ए0सी0 96

14- 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0 108

कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपद नैनीताल /ऊधमसिंह नगर के अधिकांश अधि0/कर्म0 गणों को मौके पर तथा अन्य जनपदों से उनके प्रतिनिधि बुलाकर प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये ।

IG Kumaon Dr. Nilesh Anand Bharne felicitated police force: Citation given to personnel performing G-20 summit duty

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440