घर में हो रही थी रसोई गैस की अवैध रिफलिंग, मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सरकार द्वारा महिलाओं की दिक्कतों को देखकर उज्जवला गैस योजना व अन्य माध्यमों से गैस सिलेंडरों के माध्यम से यहां एक ओर दिक्कतें कम करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर गैस की कालाबाजारी करने वाले लोगों ने इसे अपना धंधा बना लिया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर रसोई गैस की अवैध रिफलिंग के लिए रखे गैस सिलेंडर बरामद कर लिए लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

जानकारी के अनुसार पूर्ति विभाग व पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाली मस्जिद के पास एक घर में रसोई गैस की अवैध रिफलिंग की जा रही है। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा। जहां से टीम को चार रसोई गैस सिलेंडर, इलैक्ट्रॉनिक कांटा व अन्य उपकरण बरामद हुए। इस बीच घर में मौजूद रेहान पुत्र मो. राशिद निवासी लाइन नंबर 8 मौके से भाग निकला। पूर्ति विभाग व पुलिस बरामद माल को थाने ले आई। जहां आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440