अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। शहर में दहशत का दूसरा नाम बना खूंखार तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। गोलनाकरड़िया और चीनाखान इलाके में आतंक मचाने वाले इस गुलदार ने अब तक कई पालतू जानवरों को मौत के घाट उतारा और इंसानों पर भी झपटने की कोशिश की थी।

लोगों में फैले डर को खत्म करने के लिए वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लगाया था, जिसमें गुरुवार को तेंदुआ फंस गया। वन विभाग की टीम ने तुरंत उसे एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। वहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इसे दूर जंगल में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में दर्दनाक हादसा। ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, प्रो. अजय की बहन शांता बिष्ट की जिंदा जलकर मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अब भी तीन-चार तेंदुए घूम रहे हैं, जो लगातार पालतू कुत्तों और मवेशियों को शिकार बना रहे हैं। लोगों ने अन्य स्थानों पर भी पिंजरे लगाने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि यह नर तेंदुआ करीब 10 से 11 साल का है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगली जानवरों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440