दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पत्नी के कहने पर पति पर उसी के दोस्त ने चलाई गोली, क्या है मामला, जानने को पढ़े पूरी खबर…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (अपराध जगत)। राजौरी गार्डन इलाके में एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। बीते 1 सितम्बर को मंदिर से पूजा अर्चना करके लौट रहे रघुवीर नगर निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी ने पति के दोस्त से गोली चलवा दी। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार उक्त युवक खतरे से बाहर है। युवक की मां की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में घटना के पीछे जो कहानी सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार 1 सितंबर की शाम बाबू मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी पत्नी मिल गई। पत्नी के साथ बाबू का दोस्त मनोज भी था। बाबू को देखते ही पत्नी ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान मनोज ने पिस्टल निकाल ली। मनोज ने पत्नी के सामने ही बाबू को गोली मार दी। मनोज ने दो गोली चलाईं। एक गोली बाबू को लग गई। खबर मिलते ही बाबू की मां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस को इसकी सूचना दी।
बाबू की मां से सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना पुलिस ने 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद रघुवीर नगर इलाके से आरोपी पत्नी और बाबू के दोस्त मनोज को हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनोज के पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं, जबकि आरोपी पत्नी के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुई बताई गई है।
इधर पकड़ी गयी पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है कि पति आए दिन उससे मारपीट व गाली गलौज करता था। घटना से एक दिन पहले भी बाबू ने कथित तौर पर उन्हें डांट लगाई थी। पत्नी का कहना है कि पति को शक था कि उसके दोस्त मनोज संग उनके संबंध हैं। इसी से नाराज होकर उन्होंने मनोज से पति पर गोली चलवाई थी। जबकि बाबू की मां का बयान है कि पत्नी के मनोज संग नाजायज संबंध हैं। बाबू इसका विरोध करता था। इसी के चलते घर में क्लेश होता था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440