समाचार सच, हल्द्वानी। यहां देवलचौड़ इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसकी मौत के कारणों से अनजान हैं। यह घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा अपने कमरे में गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई। जब परिवार वालों ने उसे आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। छात्रा फंदे से लटकी हुई थी।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले कुछ दिनों से परेशान थी, हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440