समाचार सच, हल्द्वानी। यहां तीनपानी बाईपास स्थित नाले के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की पहचान रवि आर्या (27), पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक रवि आर्या सुबह अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा में मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। लगभग 9.30 बजे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल मदद की और प्रदीप तथा अभिषेक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, रवि तेज बहाव में बह गया।
मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहत और बचाव कार्य के साथ ही, पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440