समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड गोरापड़ाव बायपास के पास शनिवार की देर रात मेडिकल स्टोर और फर्नीचर की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने इन दोनों दुकान का ताले तोड़कर अंदर से नकदी व कुछ किमती समान चोरी कर लिया। वारदात की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दयावती की रामपुर रोड गोरापड़ाव बायपास के पास लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के नाम से शॉप है। करीब रात को 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चली गई थी। आज सुबह जब उनकी दुकान का पड़ोसी ने फर्नीचर की दुकान वाले से उन्हें सूचना दी कि दुकानों के ताले टूटें है। आनन-फानन में दयावती दुकान पहुंची तो देखा तो अंदर गल्ला टूटा और गल्ले में रखे 7500 रुपए गायब है। जबकि लैपटॉप को खोलने के बाद वहीं पर छोड़ गए है। इधर चोरों ने फर्नीचर की दुकान से भी कीमती सामान व नगदी की चोरी की है। दयावती ने 112 पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440