हरियाणा में संस्कृतभारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महिला सम्मेलन में उत्तराखण्ड से करेंगी 30 महिला प्रतिनिधि कार्यकर्त्री प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृतभारती द्वारा हरियाणा में 6 से 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय महिला सम्मेलन में उत्तराखण्ड से करीब 30 महिला प्रतिनिधि कार्यकर्त्री प्रतिभाग करेंगी। उक्त जानकारी आज रविवार को यहां श्री राम मंदिर धर्मशाला में आयोजित संस्कृतभारती कुमाऊं संभाग की गोष्ठी में प्रांत अध्यक्षा श्रीमती जानकी त्रिपाठी ने दी। गोष्ठी को संबोंधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में संपूर्ण उत्तराखण्ड से 30 प्रतिनिधि कार्यकर्ता और अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के सफलता के लिये उत्तराखण्ड राज्य में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
इस अवसर पर कुमाऊँ-संभाग संयोजक डॉ चन्द्रप्रकाश उप्रेती ने कहा कि संस्कृतभारती विश्व के 28 देशों में फैला हुआ है और संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और संभाषण के माध्यम से यह कार्य को आगे भी बढ़ा रही है। संस्कृतभारती के प्रयास से आज भारत में संस्कृतभाषियों की संख्या एक करोड से भी अधिक हो गयी है। नैनीताल विभाग सहसंयोजक जगदीश चंद्र जोशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। प्रांत गण सदस्य कैलाशचन्द पंत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
गोष्ठी का संचालन नैनीताल जनपद संयोजक डॉ नीरज कुमार जोशी द्वारा किया। इस अवसर पर काशीपुर जनपद संयोजक डॉ जगदीश चंद्र पांडे, मोहित पांडे, प्रकाश भट्ट, दीपक जोशी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440