समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। नैनीताल जिले में सोमवार देर रात एक युवक और तीन युवतियों के साथ हुई घटना को लेकर क्षेत्र में हंगामे की स्थिति बन गई। वार्ड नंबर तीन क्षेत्र में युवक के एक घर में युवतियों के साथ पाए जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और सभी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान तसलीम उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो काठगोदाम क्षेत्र का निवासी है। तीनों युवतियां हल्द्वानी की बताई जा रही हैं। बताया गया कि सोमवार देर रात मोहल्ले के लोगों को सूचना मिली कि एक घर में युवक तीन युवतियों के साथ मौजूद है। इस पर कुछ लोगों ने घर पर जाकर पूछताछ की, जिससे विवाद बढ़ गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने युवक और तीनों युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सभासद की तहरीर पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440