रुद्रपुर में महिला के पर्स को लूट के भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ते समय पुलिस दरोगा के साथ हुआ यह हादसा….

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक महिला के पर्स को लूट के भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को जब पुलिस दरोगा द्वारा पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके ऊपर बाइक चढ़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर दोनों बदमाश भी बाइक से गिर गये। इस हादसे में दरोगा को गंभीर चोटें आयी हैं। जबकि दोनों बदमाश भी चोटिल हो गये।

उत्तराखंड में अपराधी किस कदर बेखौफ हो हैं, जिसका एक उदाहरण राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले में देखने को मिला। जिले के रुद्रपुर शहर में यहां आवास विकास कॉलोनी के मेट्रोपोलिस कॉलोनी के पास दो बदमाश एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे थे। तभी बाइक से भाग रहे बदमाशों को क्षेत्र में ड्यूटी देते समय दरोगा मोहन भट्ट ने देख लिया। उन्होंने जैसे ही बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बाइक उनके ऊपर चढ़ा दी। लेकिन दरोगा मोहन भट्ट ने तत्परता दिखाते हुए उनकी बाइक पीछे से पकड़ ली, लेकिन बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी। बदमाश दरोगा को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। जिससे दरोगा मोहन भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर आगे जाकर बदमाश भी बेकाबू बाइक से सड़क पर गिर पड़े। उसी समय मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन दोनों को दबोच लिया। इस दौरान दोनों बदमाश भी चोटिल हो गये। पुलिस कर्मियों ने घायल मोहन भट्ट को अस्तपाल में भर्ती करवाया। जबकि बदमाशों का पुलिस की मौजूदगी में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440