हल्द्वानी की प्राचीन रामलीला में श्रीराम ने चलाया तीर तो रावण का हुआ वध, दशानन का पुतला दहन हुआ तो जय श्री राम का उद्घोष

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां दशहरा यानी विजयदशमी के अवसर पर यहां प्राचीन श्रीरामलीला में आज शनिवार को दशानन का अंत श्रीराम ने किया। रामलीला में भगवान श्रीराम के बाण से रावण का वध हुआ। इसके पूर्व राम-रावण के बीच घनघोर युद्ध हुआ। श्रीराम के तीर से दशानन का वध होने पर रामलीला मैदान में हर्ष का माहौल छा गया। श्रीराम, लक्ष्मण के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं रामलीला मैदान में दशानन के पुतले का दहन किया गया। इसके लिए श्रीराम लीला कमेटियों की तरफ से तैयारी भी की गई थी। मेले का भी आयोजन हुआ। कमेटियों की ओर से रावण के पुतले को आतिशबाजी के माध्यम से जलाया गया।

दिन की लीला में व्यास पुष्कर चन्द्र भट्ट शास्त्री जी द्वारा अहिरावण वध, नारातक वध, रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा एवं रात्रि लीला में मेघनाथ वध अहिरावण वध तथा रावण वध की लीला का मंचन कराया गया। ज्ञात हो कि रावण को ब्रह्मा जी के वरदान से नाभि में अमृत प्राप्त था, जिसके कारण उसका अंत नहीं हो सकता था, विभीषण जी ने श्री राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है और उसे सूखा देने के बाद ही उसका वध हो सकता है। श्री राम ने रावण की नाभि पर तीर चलाया और रावण को मार गिराया। देवता और मुनियों के समूह फूल बरसाते हैं और कहते हैं- कृपालु की जय हो, मुकुन्द की जय हो, जय हो। पूरे मैदान में भगवान श्री राम की जय जयकार हो उठती है। रावण ने मरते समय कहा था। हे राम मैं शक्ति में कही भी आपसे पीछे नहीं था, बल्कि मैं हर क्षेत्र में आपसे आगे ही था। फिर भी मैं युद्ध में हार गया, क्योंकि मेरे पास लक्ष्मण जैसा भाई नहीं था।

यह भी पढ़ें -   चैत्र नवरात्रि 2025: शुभ संयोग और पूजन विधि

आज अतिथियों में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंसीधर भगत, विधायक मोहन बिष्ट, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व मेयर डा जोगेंद्र रौतेला, दर्जा राज्य मंत्री अनिल डब्बू, दिनेश आर्या, प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट के साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस दौरान नगर विधायक सुमित हृदेश ने रामलीला कमेटी को निर्माण आदि के लिए विधायक निधि से १० लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। जबकि सांसद अजय भट्ट ने ११ लाख रुपए तथा राज्य दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू ने पांच लाख रुपए रामलीला कमेटी को प्रदान करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें -   मुंबई-नागपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार ट्रक से टकराई, अस्पताल में भर्ती

संचालन समिति के संरक्षक सिटी मजिस्ट्रेट ए बी बाजपेई व अन्य सदस्यों ने सभी आए अतिथियों का आभार जताया। आज राम का किरदार कुणाल पांडे, सीता का पात्र रुद्र बिष्ट, लक्ष्मण का पात्र मेहुल जोशी, रावण का किरदार अभिषेक गुप्ता ने किया। मंच पर व्यास पुष्कर चन्द्र भट्ट शास्त्री ने राम चरित मानस की चौपाइयां गाकर श्री रामलीला का सुंदर मंचन संपन्न कराया। व्यास पूजन विधायक मोहन बिष्ट, प्रदीप जनौटी, विवेक कश्यप, अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,विनीत अग्रवाल ने किया।
अंत में भगवान श्री राम जी द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। मैदान में लीला देखने को भारी संख्या में नगर व दूर-दराज से भक्त श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440