हल्द्वानी में बीती रात ज्वैलर्स पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस के हाथ खाली

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स पर घर के बाहर हुई फायरिंग पर पुलिस के हाथ अभी भी खाली नजर आ रहे हैं। पुुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ज्ञात हो कि बीती रात कुमाऊं ज्वैलर्स स्वामी के बेटे राजीव वर्मा पुत्र रामशरण वर्मा जो दुकान बंद कर अपने दोस्त के साथ कार से घर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने गेट खोलने के लिए वह कार से उतर ही थे कि घर के बाहर पहले से मौजूद दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली कार के पिछले हिस्से में लगी जिसमें वह बाल-बाल गचे गये। अचानक हुई फायरिंग पर राजीव ने कार का दरवाजा बंद कर पुलिस को जानकारी दी और कार को कोतवाली की तरफ मोड़ लिया। इस बीच एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी व कोतवाल हरेंद्र चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। राजीव वर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पूर्व उससे मनोज अधिकारी नाम के व्यक्ति ने रंगदारी की रकम मांगी थी। जिसका मुकदमा उसने पंजीकृत करा दिया था। मनोज अधिकारी पर ही फायरिंग का शक जताया गया। इसके बाद पुलिस ने सर्किल से पुलिस बल बुलाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर इस घटना के बाद से अभी भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440