स्व0 बोबी नागर की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर में वृंदा, तथा जूनियर में ओम कपूर ने मारी बाजी

खबर शेयर करें
समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में रविवार को स्व.सुरेंद्र नागर बॉबी की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर में प्रथम वृंदा, द्वितीय वंशिका तथा तृतीय अरोही रहे। जबकि जूनियर में प्रथम ओम कपूर, द्वितीय मुदित तथा माही तृतीय स्थान पर रही। आयोजक कर्ता ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में 190 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्याणक मण्डल में समाजसेवी/शिक्षिका श्रीमती कुसुम दिगरी व शिक्षिका गीता बिष्ट रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, प्रतिष्ठित उद्योगपति रोहताश अग्रवाल तथा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने स्व.सुरेन्द्र नागर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शाम दूसरे सत्र में रंगारंग धार्मिक व संस्कृति कार्यक्रमों की धूम मची रही, इस मौके पर नपुर कला केंद्र के बच्चों व कलाकारों ने धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं दूसरी ओर झाँकी की दर्शकों ने जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनू सूरी, सूरज लम्बा, शिव कपूर, श्रीमति अनुराधा नागर, गंगा जायसवाल, कोशेलेन्द्र भट्ट, राजीव जायसवाल, हेमन्त साहू, नन्द किशोर जायसवाल, हिमांशु मिश्रा, घनश्याम साहू, दीपांशु शर्मा, पवन नागर, श्रीमति निशा नागर, खुशी नागर, अंजली गुप्ता, चाहत पाल, रिया प्रजापति, अखिलेश पाल, पद्द्म पाल, दिनेश अग्रवाल दीपू, सुनील गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कल यानि सोमवार को विभिन्न की द्वारा भव्य झाँकी प्रदर्शित की जायेगी। साथ ही 56 भोग का आयोजन भी किया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440