जल्द पैसा कमाने के लालच में करने लगा चरस की तस्करी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जल्द पैसा कमाने के लालच में रुद्रपुर का रहने वाला एक युवक चरस की तस्करी करते-करते बीते रात्रि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसके पास से 1 किलों चरस बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad

जिले में लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी सफलता भी लगी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। बीते रात्रि चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर के पास पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो चरस बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी मौ. फरमान पुत्र नियाज अहमद नई बस्ती खेड़ा वार्ड नम्बर-13 रूद्रपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मेहनत मजबूरी का काम करता था। परन्तु जल्द पैसा कमाने के लालच में उसने चरस बेचने का धंधा शुरू कर दिया। वह पहाड़ से आने वाले वाहन चालकों से सस्ते दामों में चरस खरीद कर उसे महंगे दामों में लालकुआं और हल्द्वानी के स्कूल और कालेज के बच्चों को बेच दिया करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस आरोपी को आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस टीम में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कां. अनिल शर्मा, प्रकाश बिष्ट, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कुन्दन कठायत आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440