गौनियारौं गांव में स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में चौरगलिया एक जे विजेता और खंश्यू देवगुरू उपविजेता रही

खबर शेयर करें

उत्तराखण्ड के लोक गायक पप्पू कार्की, पुष्कर गौनिया व राजेन्द्र गौनिया की स्मृति में हुआ था आयोजन

समाचार सच, ओखलकांडा (नैनीताल)। उत्तराखण्ड के लोक गायक पप्पू कार्की, पुष्कर गौनिया व राजेन्द्र गौनिया की स्मृति में नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के गौनियारो गांव में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम चौरगलिया की एक जे विजेता रही। जबकि खंश्यू की देवगुरू टीम उपविजेता रही। उक्त टूर्नामेंट के आयोजन नव ज्योति क्रिकेट क्लब नैनीताल द्वारा किया गया था।

गौनियारो गांव के खेल मैदान में 6 दिवसीय उत्तरायणी पर्व एवं स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में नैनीताल व चम्पावत जिले की लगभग 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिमसें फाइनल मैच देवगुरु टीम खंश्यु व चौरगलिया एक जे टीम के बीच हुआ। देवगुरु टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 10 विकेट में 50 रन ही बना पायी। जबकि एक जे चोरगलिया ने बिना विकेट के खोये 6 ओवर में आसानी से 51 रन बना कर इस टूनामेंट की विजेता टीम बन गयी। इस टूनामेंट में अजय बोरा ने 177 रन व 14 विकेट लिये। जिस पर उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच द टूनामेंट चुना गया।

क्लब अध्यक्ष मदन गौनिया ने अतिथियों, आगुन्तकों के साथ-साथ टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली 18 टीमों का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष होने वाले टूर्नामेंट का आमंत्रण दिया। विजेता टीम को ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामप्रधान निर्मल मटियाली जी द्वारा शानदार ट्रॉफी ओर 31000 पुरुस्कार दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के संरक्षक गजेन्द्र गौनिया, उपाध्यक्ष कुन्दन गौनिया, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गौनिया, सचिव पंकज गौनिया, जयपाल गौनिया, उपसचिव भगवान गौनिया, कुशल गौनिया, चन्दन गौनिया, राज गौनिया, मदन गौनिया, गिरधर गौनिया टीकम गौनिया, दीपक गौनिया, पंचक गौनिया, ईश्वर गौनिया सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440