समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी उपकारागार में कारापाल के पद पर तैनात एक कर्मी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उपकारागार में कारापाल के पद पर तैनात कर्मी जय शंकर गिरी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पास बंदी से मुलाकात करवाने के लिए दो अज्ञात नंबरों से फोन आया था, जिसके बाद उसने फोन करने वालों को नियमों का हवाला देते हुए फोन काट दिया। जब वह अपने आवास से कारागार की ओर जा रहा था तभी कारागार गेट के पास दो युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का तहरीर में यह भी बताया है कि दोनों ही अपराधी किस्म के हैं जिस कारण से उसे व उसके परिवार को जान माल का खतरा पैदा हो गया है। उसने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440