-धनबल के चुनाव में हम कहीं नहीं : दिवाकर भट्ट
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की पांचों सीटों के नतीजे आने से पहले ही उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने हार मान ली है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने खुद इस बात को कबूला है।
श्री भट्ट का कहना है कि उक्रांद अपने आप को चुनाव में कहीं भी नहीं खड़ा समझ रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सोच केवल बीजेपी-कांग्रेस पर अटकी है।


दिवाकर भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो तरफ ध्रुवीकरण हुआ। यहां के मतदाताओं की सोच कांग्रेस और भाजपा की तरफ ही रही। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास संसाधन नहीं थे। साथ ही यह लोकसभा चुनाव तो धन बल का चुनाव रहा। उन्होंने कहा कि एमपी के चुनाव के लिए पहले कैंडिडेट से पूछ लिया जा रहा था कि उसके पास 15 करोड़ रुपये हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी के पास पैसे नहीं थे और संसाधन भी नहीं थे।
कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय मुद्दों का चुनाव नहीं था। इस चुनाव में लोगों को गुमराह करने के मुद्दों को उठाया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440