वास्तु शास्त्र में नमक का उपयोग नकारात्मकता को दूर करने के लिए किया जाता है

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। रसोई घर में मौजूद नमक खाने के जायके को पढ़ाने के अलावा वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व रखता है। जितना उपयोगी नमक खाने में होता है उतना ही नमक के उपाय सुख-शांति बनाए रखने में सहायक होते हैं। वैसे तो नमक कई प्रकार के होते हैं, परंतु सबसे ज्यादा उपयोगी और सेहतमंद सेंधा नमक माना जाता है, जिसके उपयोग के बारे में वास्तु शास्त्र भी विस्तार से बताता है। वास्तु शास्त्र में नमक का उपयोग नकारात्मकता को दूर करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है। इसके अलावा नमक का और किन जगहों पर क्या इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से

वास्तु शास्त्र में सेंधा नमक का उपयोग
दरिद्रता दूर करने का उपाय

यदि आप अपने घर से नकारात्मकता और दरिद्रता दूर करना चाहते हैं तो नियमित रूप से पोछा लगाते समय उसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक जरूर डालें। इससे घर में पसरी नकारात्मकता दूर होगी. इसके अलावा, घर में फैली दरिद्रता के लिए बाथरूम के अंदर एक कटोरी में सेंधा नमक रखने से लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर यहां दरकी पहाड़ी, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

मानसिक तनाव दूर करने का उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है तो एक रुमाल में सेंधा नमक बांधकर उसे व्यक्ति को अपने पास रखना चाहिए इस उपाय से तनाव से मुक्ति मिल सकती.

मजबूत होगा शुक्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो उसे नमक का दान करना चाहिए इस उपाय से उसका शुक्र मजबूत होगा।

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाए, तो इसके लिए घर के हर कोने में एक कटोरी नमक भरकर रखना चाहिए. इसके बाद हर 15 दिन में इस नमक को बदल दें। सकारात्मकता का संचार बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उठो चमको और गौरवान्वित रहो की प्रेरणा दे रहा है विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

मिलेंगे शुभ समाचार
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप कहीं जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले सेंधा नमक से भरी कटोरी देखते हैं तो आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं।

नजर दोष से बचेगा घर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर को नजर दोष से बचाना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर एक कपड़े में सेंधा नमक की पोटली बनाकर टांग दें। लाभ मिलेगा।

कभी नहीं होगी धन की कमी
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप एक कागज की पुड़िया में सेंधा नमक बांधकर इसे अपने पर्स में रख लेते हैं, तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। हमेशा आपके पास में धन बना रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440