भीषण गर्मी को देखते केन्द्र ने सभी शिक्षा बोर्डों को दिए दिशा निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्यों के सभी शिक्षा बोर्डों को दिशा निर्देश भेजे है। जिसके अन्तर्गत यूनिफार्म नियमों में छूट देने के साथ ही सभी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दिन में 12 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि खेल और आउटडोर गतिविधियां स्कूलों मेें नहीं कराई जाए और यदि बहूत जरूरी ही हो तो उनका आयोजन सुबह के समय कराया जाए।

यह भी पढ़ें -   चैत्र नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि कब है और इस दिन कन्या पूजन कैसे की जाती है

शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को धूप में खड़ा नहीं किया जाए और प्रार्थना सभा भी बंद सभागार या कक्ष में कराया जाए। स्कूली बसें भी छाया में खड़ी की जाए, जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया जाए और सभी वाहनों में पेयजल सुविधा अनिवार्यता से उपलब्ध हो सम्बन्धित निर्देश दिए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440