समाचार सच, देहरादून। सिंचाई विभाग में ढांचे के पुनर्गठन के नाम पर पदों में कटौती की तैयारी है। जिसका कार्मिकों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इससे विभागीय कार्यों में दिक्कतें पेश आने के साथ ही युवाओं को रोजगार की संभावनाएं समाप्त होने का हवाला दिया है। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ ने शासन स्तर पर सिंचाई विभाग का दोबारा पुनर्गठन के नाम पर पदों को कम करने की साजिश का आरोप लगाया है। साथ ही विरोध प्रकट करते हुए पुनर्गठन न करने की मांग की है।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य ने विभाग का पुनर्गठन किया था। लेकिन, अब सूचना मिल रही है कि शासन स्तर पर साजिश के तहत पुनरू सिंचाई विभाग के पुनर्गठन की तैयारी है। जिसमें निचले पदों को कम करने की तैयारी है। जिसका सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा एक तरफ उत्तराखंड सरकार प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के निचले पदों को कम करके बेरोजगारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका प्रदेश के नौजवान बेरोजगार युवकों में निराशा का भाव आएगा।
उन्होंने कहा इस संबंध में शीघ्र सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से भी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा। आवश्यकता पडऩे पर महासंघ आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। महासंघ के प्रांतीय महामंत्री राकेश रावत ने कहा कि सिंचाई विभाग के किसी भी संवर्ग के पद कम किए जाते हैं तो महासंघ बैठक कर प्रदेश में आंदोलन का बिगुल फूंकेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440