आईटीबीपी के डीजी ने उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा के इंतजामों की समीक्षा की

खबर शेयर करें

समाचार सच, नयी दिल्ली (भाषा)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एस एस देसवाल ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे हिमालय एवं इसकी पारिस्थितिकी को स्वच्छ रखने के ध्येय के साथ तीर्थयात्रा करें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए व्यवस्थागत मदद मुहैया कराने वाले आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) देसवाल ने पिछले कुछ दिनों में अन्य अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में 17,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे तक की यात्रा की है। चीन से सटी भारतीय सीमा की हिफाजत की जिम्मेदारी संभालने वाला अर्धसैनिक बल आईटीबीपी 1981 में इस तीर्थयात्रा की शुरुआत के समय से ही श्रद्धालुओं को सुरक्षा, मेडिकल सहायता और संचार में मदद मुहैया कराता रहा है। आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पहली बार बल का कोई सेवारत डीजी पैदल चलकर इतनी ऊंचाई पर स्थित इस (लिपुलेख) दर्रे तक पहुंचा है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

डीजी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचने के बाद कूड़ा इकट्ठा कर इलाके की सफाई की और इकट्ठा किए गए कूड़े को निस्तारण के लिए बेस तक ले गए।’’ उन्होंने बताया कि डीजी देसवाल ने सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि उन्हें हिमालय को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए और इसकी पारिस्थितिकी को संतुलित बनाए रखने में अपना योगदान करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बल के जवानों से भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि पहाड़ साफ-सुथरे रहें, जवान खुद कूड़ा इकट्ठा करें और चिह्नित जगहों पर ही इनका निस्तारण करें।’’ उन्होंने कहा कि 58 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे की अगले हफ्ते ऊंचाई वाले इलाके में पहुंचने की संभावना है। वहां से वे लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर के लिए आगे की ओर कूच करेंगे। विदेश मंत्रालय हर साल जून से सितंबर तक दो अलग-अलग मार्गों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करता है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का एक मार्ग लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड) जबकि दूसरा नाथू ला दर्रा (सिक्किम) से होकर गुजरता है। (साभार: नवभारत टाइम्स)

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440