हल्द्वानी में न्यायाधीशों और छात्रों ने निकाली नशा मुक्ति रैली, जनता को किया जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हल्द्वानी में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश श्री हरीश कुमार गोयल तथा सचिव श्रीमती पारुल थपलियाल के मार्गदर्शन में यह रैली निकाली गई।

रैली की शुरुआत न्यायालय परिसर से हुई, जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव विशाल ठाकुर, द्वितीय अपर जिला जज सविता चमोली, स्पेशल जज पॉक्सो मनमोहन सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी शर्मा व मोहम्मद इमरान खान, सिविल जज बुशरा कमाल सहित न्यायालय के कर्मचारीगण, पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्रतिभागियों ने नशे के दुष्परिणामों पर नारे लगाए, पंपलेट्स बांटे और स्लोगन के माध्यम से जनता को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया। रैली का उद्देश्य समाज को नशे की बुराइयों से बचाना और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440