समाचार सच, देहरादून। जुडियो काम्पलैक्स का मैनेजर बुधवार को अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि मृतक हिमाचल के कांगड़ा का रहना वाला है। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। उसके कमरे से शराब की खाली बोतले मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को जाखन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतरगत आने वालेविवेक विहार निवासी महिला जरीना पत्नी यूसुफ निवासी ने पुलिस सूचना दी कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर तहसील स्थित गांव जागर निवासी 29 वर्षीय अविनाश कपूर पुत्र त्रिलोक चंद किरायेदार हैं और वह अपने कमरे में बेसुध उल्टा पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो अविनाश के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और चारपाई के ऊपर वह उल्टा बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। उसे हिलाया गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी गयी। पुलिस ने तुरन्त 108 की सेवा से उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि अविनाश जुडियो काम्प्लैक्स में मैनेजर के पद पर कार्य करता था। जो विगत 2 दिनों से काम्प्लैक्स में कार्य करने नहीं आ रहा था। बताया गया है कि अविनाश शराब पीने के आदी था। पुलिस को भी उसके कमरे से शराब की खाली बोतले बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसका पोस्टमार्टम कल यानि गुरूवार को होगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440