काठगोदाम गौला नदी में बहे किशोर का तीन दिन बाद हुआ शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के काठगोदाम गौला नदी में तीन दिन पूर्व बहे किशोर का शव मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। इधर सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ज्ञात हो कि बीती 14 जुलाई को काठगोदाम में नहाते समय नैनीताल जिले के हेड़ाखान के भोर्या गांव का 13 वर्षीय मोहित कुमार आर्या पुत्र प्रकाश चंद दोस्त के साथ नहाते समय गोला नदी में बह गया था। मोहित को डूबता देख, उसके दोस्तों के होश उड़ गए। उनके शोर मचाने पर स्थानी ग्रामीणों ने कोशिश की लेकिन मोहित आंखों से ओझल हो गया। सूचना के बाद इधर माहित के परिजनों के भी हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस व परिजन खोजबीन में जुट गए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। इसी बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और गौला नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन मोहित का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद भी एसडीआरएफ की टीम संभावित स्थानों पर लगातार अपनी सर्चिंग जारी रखी।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक पूर्णिमा 2024: देव दिवाली कब है, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि

इसी कड़ी में आज यानी 17 जुलाई को इधर एसडीआरएफ की टीम ने गहन सर्चिंग अभियान के बाद आज 17 जुलाई को मोहित का शव गोविंद गांव के पास गौला नदी से बरामद हुआ। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोहित की शव को पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440