खैरना पुलिस बनी आमा का सहारा, घर का रास्ता भूली आमा को परिजनों से मिलाया

खबर शेयर करें

Khairna police became the support of the mother, forgot the way home, reunited the mother with the family

समाचार सच, हल्द्वानी/खैरना। खैरना पुलिस उत्तराखण्ड के स्लोगन को चरितार्थ करती नजर आ रही है जहां एक ओर किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरन्त पहुंच कार्रवाई का अंजाम देती है वहीं ऐसे भी कार्य करती है जिसकी सराहना समाज करते नजर आता है। ऐसा ही एक कार्य आज पुलिस के द्वारा किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि खैरना बाजार में एक बुजुर्ग महिला (आमा) रास्ता भटक कर अकेले घूम रही है जो अपना नाम पता सही नहीं बता पा रही है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार के साथ पहुंची टीम ने बुजुर्ग आमा का सहारा बनकर नाम और घर का पता पूछा तो वह घर का सही पता नहीं बता पा रही थी तत्पश्चात पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित कर परिजनों का पता लगाया और चौकी बुलाकर आमा को परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजन नीमा थापा निवासी तिरछा खेत भवाली ने बताया कि आमा की याददाश्त कमजोर हो गई है जो सुबह से घर से गायब थी जिनको ढूंढने में लगे हुए थे परिजनों ने आमा के सकुशल मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440