खैरवाल ने संभाला आयुक्त कुमांऊ का अतिरिक्त पदभार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बुधवार को आयुक्त शिविर कार्यालय में पहुंचकर आयुक्त कुमांऊ का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि आयुक्त कुमांऊ राजीव रौतेला के 31 मार्च को सेवानिवृत के बाद उधमसिंह नगर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को आयुक्त कुमांऊ का अतिरिक्त पद भार दिया गया था। सूचना विभाग से औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा है कि कुमांऊ में कोरोना संक्रमण को रोकना व लोगों को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता होगी। मण्डल की सभी प्रशासनिक इकाईयों के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमें द्वारा दिन रात निगरानी की जा रही है, तथा संक्रमण को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभी जिलों में कान्ट्रोल रूम सक्रिय कर दिये गये है। उन्होंने जिलाधिकारियों से भी कहा गया है कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी सुझाव व निर्देश जारी किये जा रहे है, उनका अनुपालन करें तथा लॉकडाउन के समय जनता घरों में पर रहे व छूट के दौरान लोग जरूरी सामान लेते समय दूरी बनाकर ही सामान लेने के सिद्धान्त का भी पालन करें। वहीं बाहर से आने वाले की चैंकिग व कोरोन्टाइन भी किया जाये। कोरोना वायरस को लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, लोगों को अफवाहों से भी बचना चाहिए व एक स्थान पर ही समूह में ना खड़े हो। उन्होंने कहा कि नाक बहने, कफ और खांसी, सिरदर्द कई दिनों तक रहने वाले बुखार, निमोनिया आदि की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह ले। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर हेल्प लाइन 104 पर सूचित करें। जागरूकता ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का आसान उपाय है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440