जानिए आज क्या रहेगा उत्तराखंड के मौसम का हाल, भारी बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में आज शुक्रवार से अगले तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसकी वजह से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की चोटियों में भारी हिमपात और बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देश डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार निचले इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी है, जबकि देहरादून सहित ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी भी है।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

उत्तराखंड में शुष्क मौसम होने के कारण बीते दो-तीन दिनों में तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है। दिन के समय खिल रही चटक धूप से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। गुरुवार इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे कम है। जिसके कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंड पड़ रही है।

बता दें कि उत्तराखंड में फरवरी महीने में 17% कम बारिश हुई है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है लेकिन फिर भी पूरे महीने सामान्य से 17% कम बारिश हुई। पूरे जनवरी में मौसम की बेरुखी बनी रही।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी में अधिकतम तापमान 19.0 और न्यूनतम तापमान 5.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440