
समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। बीते दिन गुरूवार को भीमताल मार्ग सलड़ी के पास हुए हुए नाजिम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस घटना में पुलिस ने षड़यंत्र रचने वाली महिला व हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार करके लगभग 11 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है।


हत्या की कहानी कुछ टीवी सीरियल सावधान इंडिया में दिखायी जाने वाली अपराधिक घटनाओं से मिलती जुलती है। इस घटना में प्रेमी से बेवफाई मिलने पर प्रेमिका ने षड़यंत्र रच कर अपने दूसरे प्रेमी से उसकी हत्या करवा कर अपना बदला ले लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस घटना की मास्टर माइंड अमरीन द्वारा यह बताया है, जो इस प्रकार हैं –
नाजिम की पूर्व प्रेमिका अमरीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि नाजिम की बेवफाई के चलते ही उसकी हत्या का षड़यंत्र रचा था। कई वर्षों से नाजिम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उसकी शादी होने की सूचना मिली तो वह नाजिम की दुकान में पहुंची थी और उससे किसी और के साथ विवाह न रचाने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं माना। अमरीन ने बताया कि नाजिम के लिए वह अपने पति को छोड़कर आई, लेकिन नाजिम ने किसी अन्य के साथ विवाह रचा लिया। वहीं हत्यारोपी राधेश्याम से उसका करीब दो वर्ष से साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्यारोपी डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपनल के तहत कार्य करता है और सफाई कर्मियों को वेतन बांटने का कार्य हैं। इधर हत्यारोपी राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि अमरीन के कहने पर ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने बताया कि नाजिम विवाह के बाद भी बार-बार अमरीन से मिलने का प्रयास कर रहा था और यह बात उसे भी खटक रही थी।
उधर पुलिस के अनुसार हत्याकांड को बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। जहां एक ओर अमरीन अपने प्रेमी को घूमने के बहाने ले गई। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी राधेश्याम चंदादेवी के पास पहले से ही खड़ा हो गया था। ज्ञात हो कि इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतक की प्रेमिका अमरीन पुत्री नजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पूछताछ में पहले तो अमरीन पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन बाद में वह टूट गई। उसने पुलिस के समक्ष नाजिम की हत्या का तानाबाना बुनने की बात कबूल कर ली। पुलिस पूछताछ में अमरीन ने बताया कि उसने अपने नवाबी रोड निवासी प्रेमी राधेश्याम वाल्मीकि के साथ मिलकर नाजिम को मौत के घाट उतारा है। इस पर पुलिस ने राधेश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था। टीम ने जल्द ही पूरे मामले से पर्दा हटा दिया। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए तमंचा बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके से ही खरीदा था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440