उत्तराखण्ड में फिर एक हफ्ते के लिये बढ़ा कोविड कर्फ्यू, समय में हुआ परिवर्तन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये चल रहे कोविड कर्फ्यू को बढ़ाते हुए 1 जून तक सुबह 6 बजे तक कर दिया है। उक्त जानकारी सोमवार की दिन में शासन के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह बढ़ाये कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही फल सब्जी, दूध की दुकानें खुलेंगी। तथा 28 मई को सुबह 8 बजे से दिन में 12 बजे तक परचून की दुकानें खुलेगी।
ज्ञात हो कि शासन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई की सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू किया था। इसके बाद द्वितीय चरण में कोविड कर्फ्यू की अवधि 25 मई तक कर दी थी। और अब तीसरे चरण में कोविड कर्फ्यू की अवधि एक जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी गयी है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पहले चरण की अपेक्षा अब संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी रोजाना लगभग तीन हजार मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड के मामले कम नहीं हो जाते, तब तक कर्फ्यू लागू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ही कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। उन्होंने राज्यवासियों से कोविड की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील भी की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440