शरीर में पानी की कमी बना सकती है आपको दिल की बीमारियों का शिकार, शोध में हुआ खुलासा

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। दुनियाभर में दिल की बीमारियों के बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल। दरअसल, हम क्या खा रहे हैं, क्या पी रहे हैं इससे हमारा शरीर और इसके विभिन्न अंग प्रभावित होते हैं और ऐसा ही कुछ हमारी दिल के साथ भी है। हमारे दिल की सेहत, स्वस्थ ब्लड वेसेल्स और ब्लड सर्कुलेशन पर निर्भर करती है और जब इन दोनों में से किसी में भी कोई गड़बड़ी होती है, तो इससे दिल का कामकाज प्रभावित हो जाता है। ऐसा हम नहीं बल्कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के शोधकर्ताओं का भी कहना है। हाल ही में, यूरोपियन हेल्थ जर्नल में प्रकाशित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा किए गए एक शोध में बताया गया है कि कैसे शरीर में पानी की कमी का होना हार्ट अटैक सहित हार्ट फेलियर तक के खतरे को बढ़ाता है। साथ ही शोध यह भी बताता है कि कैसे शरीर में तरल पदार्थ की कमी आपके दिल के काम काज को प्रभावित करती है। तो, आइए जानते हैं इस शोध के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

पानी की कमी से दिल की बीमारियां –
यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित इस शोध की मानें, तो पर्याप्त मात्रा मे पानी पीना आपके दिल के काम काज को बढ़ावा देता है। दरअसल, शोध में 45 से 66 आयु वर्ग के 15,000 से अधिक वयस्कों के डेटा का विश्लेषण किया गया है जिनमें साल 1987-89 के बीच दिल की कोई ना कोई बीमारी थी। इन लोगों में डायबिटीज, मोटापा, हाइड्रेशन और दिल की गतिविधियों का खासतौर पर विश्लेषण किया गया। इस दौरान दो बातों पर खासतौर पर ध्यान दिया गया जिसमें पहला था पानी की कमी और दूसरा इन लोगों द्वारा नमक का सेवन।

इस दौरान पता चला कि सोडियम, शरीर के द्रव स्तर की कमी को बढ़ता है और विशेष रूप से हार्ट फेलियर के जोखिम में एक बड़ी भूमिका निभाता है। यानी कि जिन लोगों ने नमक का सेवन ज्यादा किया था उनमें दिल की गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। यही बात पानी की कमी के साथ भी जुड़ी हुई थी।शरीर में पानी की कमी खासतौर पर ब्लड वेसेल्स और ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर रहा था और इससे दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ रहा था।दरअसल, पानी की कमी ब्लड प्रेशर बढ़ाती है और कई बार ब्लड वेसेल्स के डेड होने और अचानक से हार्ट फेलियर का खरता पैदा करती है।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

दिल की सेहत के लिए क्यों जरूरी है पानी
शोध में बताया गया है कि कई शारीरिक कार्यों के लिए तरल पदार्थ जिसमें कि पानी भी शामिल है, बेहद जरूरी है। दरअसल, पानी जैसा तरह पदार्थ हार्ट को ब्लड पंप करने में मदद करना। साथ ही ये ब्लड वेसेल्स को चौड़ा रखता है जिससे ब्लड सर्कुलेशनसही रहता है। इसलिए शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर की जरूरतों के आधार पर महिलाओं को 6-8 कप (1.5-2.1 लीटर) और पुरुषों के लि ए 8-12 कप (2-3 लीटर) के दैनिक तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए।

इस तरह इस शोध की मानें, तो हर किसी को रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। साथ ही उन चीजों का ज्यादा सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो। तो, हाइड्रेटेट रहें और अपने दिल को हेल्दी रखें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440