टाइल्स की दुकान में लाखों की चोरी, चोर सीसी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गये

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। टाइल्स व्यापारी की दुकान में बीते दिनों हुई चोरी की घटना ने आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। चोर उक्त दुकान से लाखों की टाइल्स के साथ वहां रखी नकदी भी ले उड़े थे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप शीघ्र खुलासा की करने की गुहार लगाई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ज्ञात हो कि कालाढूंगी रोड ब्लॉक के पास अम्बुज अग्रवाल की श्री श्याम टाइल्स एंड सैनिटेश के नाम से फर्म है। अम्बुज के अनुसार शनिवार साप्ताहिक बंदी की वजह से फर्म बंद थी। उसी रोज कुछ चोर मेन शटर के दोनों लॉक तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। चोर अपने साथ माल ढोने के लिए कट्टे भी साथ लाए थे। अम्बुज ने यह भी बताया कि चोरों ने फर्म में रखी सीपी फिटिंग पर हाथ साफ किया, जिन्हें वो कट्टे में भर कर ले गए। इसकी कीमत 20 लाख से अधिक है। इसके अलावा कैश काउंटर का ताला तोड़ कर करीब आठ हजार रुपए चोरी की। घटना को अंजाम देने के बाद चोर छत के रास्ते फरार हो गए और जाने से पहले सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना के दौरान चोरों ने फर्म की बिजली की मेन लाइन भी काट दी थी। मामले का खुलासा रविवार की सुबह उस वक्त हुआ जब मालिक और कर्मचारी फर्म पहुंचे। पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी है। बावजूद इसके पुलिस ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है। इतना ही नहीं पुलिस अभी तक चोरों का सुराग भी नहीं लगा पाई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440