भूमि विवाद के चलते रिटायर्ड सेना के जवान पर झोंका फायर, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक रिटायर्ड सेना के जवान को लहूलूहान कर दिया। आरोप है कि जान से मारने के इरादे से उस पर फायर भी झोंका है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेना से रिटायर्ड जवान नंदन सिंह खाती निवासी ग्राम हैड़ागज्जर ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने कुछ समय पूर्व डौलाखेड़ा में रहने वाले रविन्द्र प्रताप सिंह से एक भूखंड खरीदा। आरोप है कि दिसम्बर 2020 में भूखंड में दीवार खड़ी करने के लिए रखी गई हजारों की कीमत की ईटों को विक्रेता ने गायब करवा दिया। इस मामले में दायर किए गए वाद में न्यायालय की ओर से विक्रेताओं के भूखंड में घुसने पर रोक लगा दी गई। आरोप है कि बीते दिवस जब वह जगदीश पाण्डे, भुवन चन्द्र पाण्डे और महेन्द्र सिंह बसेड़ा के साथ भूमि पर कार्य कर रहा था तो 5-6 वाहनों में सवार होकर रविन्द्र सिंह रौतेला व महेन्द्र सिंह हॉकी व पिस्तौल लेकर अपने 20-25 साथियों के साथ वहां आ धमके और मारपीट शुरू कर दी और उन्हें लहूलूहान कर दिया। आरोप है कि जान से मारने की नियत से उन पर फायर भी झोंका गया। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440