समाचार सच, हल्द्वानी/रुद्रपुर/देहरादून। उत्तराखण्ड में आ रहे प्रवासियों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों का मिलना जारी है। गुरूवार को देर सायं स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में तीन संक्रमित मरीज और मिल जाने से अब कोरोना संक्रमण के 78 मामले हो गए। वर्तमान में उत्तराखण्ड में एक्टिव केस की संख्या 24 है।


ज्ञात हो कि गुरूवार की सुबह देहरादून जिले में तीन केस मिले थे और देर सायं को स्वास्थ्य बुलेटिन की आयी रिपोर्ट के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दो खटीमा औऱ एक रुदपुर दस साल की बालिका में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। उक्त तीनों बाहर से आए हुए हैं। इधर नए मिले संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उन्हें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है।
बाहरी राज्यों के रेड जोन से प्रवासी लौट रहे प्रवासियों के चलते अब राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह के भीतर सूबे में पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों के 14 मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों में प्रवासी है, जो गुजरात, हरियाणा, दिल्ली व अहमदाबाद से उत्तराखण्ड लौटे हैं। उत्तराखण्ड में अभी तक जांचे गए सैंपलों में से मात्र 0.73 फीसदी ही कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण रोगियों की रिकवरी की दर की 66.67 फीसदी है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश से अब तक जांचे गये सैंपल में से 10157 की रिपोर्ट नैगेटिव है। राज्य में पिछले सात दिन का कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट 23 दिन का है। वर्तमान में 39722 होम व 3600 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440