जानें एग्जिट पोल कैसे करता है काम…

खबर शेयर करें

-52 साल पहले कुछ ऐसे हुई थी एग्जिट पोल की शुरुआत…

समाचार सच। एग्जिट पोल कैसे काम करता है, और इसकी शुरुआत कब हुई, किसने एग्जिट पोल की शुरुआत की जैसे आदि सवालों के जवाब समाचार सच की टीम ने जुटाया है, जिसको आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

कब हुई एग्जिट पोल की शुरुआत: अमर उजाला के मुताबिक, एग्जिट पोल की शुरुआत 1967 में 15 फरवरी की तारीख को हुई थी। पोल की शुरुआत नीदरलैंड निवासी मार्सेल वॉन डैम ने की थी। लेकिन बात अगर भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत की करें तो इसका पूरा श्रेय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के प्रमुख एरिक डी कोस्टा को जाता है।

एग्जिट पोल की तैयारी: बता दें कि एग्जिट पोल की जारी करने से पहले मतदाताओं से बातचीत, पुराने आंकड़े और पूर्वानुमानों का आकलन आदि किया जाता है। इसके बाद एकत्रित डाटा (मतदान की शुरूआत से अंत तक) के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि किसकी सरकार बनेगी। गौरतलब है कि एग्जिट पोल के परिणाम हमेशा सही उत्तर दें यह जरुरी नहीं होता है। इसकी समीक्षा परिणाम आने पर की जा सकती है।

चुनाव से पहले ओपिनियन पोल: बता दें कि चुनाव पूर्व किए जाने वाले इस ओपिनियन पोल (सर्वे) का जनक जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन को माना जाता है। बताया जाता है कि इस सर्वे का सबसे पहले प्रयोग अमेरिका के चुनाव किया गया था। इसके बाद इससे प्रभावित होकर इंग्लैंड, फ्रांस और इंग्लॅण्ड जैसे देशों ने भी किया। इंग्लैंड में इसका प्रयोग 1937 में किया गया था जबकि फ्रांस ने इसका प्रयोग 1938 में किया था।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440