चैत्र नवरात्रि 2025: घट स्थापना और अखंड ज्योति प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। नवरात्रि के यह नौ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन नौ दिनों में अपने घरों में घट-स्थापना कर अखंड ज्योति की स्थापना कर नौ दिनों का उपवास रखते हैं।

Ad Ad

आइए जानते हैं कि नवरात्रि में घट-स्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन का शुभ मुहूर्त कब है-
अभिजित मुहूर्त- मध्यान्ह 1200 मि. से मध्यान्ह 1248 मि. तक
प्रात- 0919 मि. से 1051 मि. तक (लाभ)
अपरान्ह- 10.51 मि. से मध्यान्ह 1223 मि. तक (अमृत)
मध्यान्ह- 01.56 मि. से 03.28 मि. तक (शुभ)
सायंकाल- 06.33 मि. से रात्रि 08.01 मि. तक (शुभ)
रात्रि- 08.01 मि. से रात्रि 09.28 मि. तक (अमृत)

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

चैत्र नवरात्रि 2025 – नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त- अपरान्ह- 11.59 मि. से मध्यान्ह 12.23 मि. तक (अभिजित$अमृत)

अखंड ज्योति- जो श्रद्धालुगण अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं वे बाती के रूप कलावा (मौली) का प्रयोग करें, इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं साधक पर सदैव लक्ष्मी की अनुकम्पा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

विभिन्न लग्नों में घट-स्थापन कर अखंड ज्योति प्रज्वलित किए जाने का फल भी निम्न प्रकार से प्राप्त होता है-

मेष लग्न- धन लाभ
वृष लग्न- मृत्यु
मिथुन लग्न- संतान नाश
कर्क लग्न- समस्त सिद्धियां
सिंह लग्न- बुद्धि नाश
कन्या लग्न- लक्ष्मी प्राप्ति
तुला लग्न- ऐश्वर्य
वृश्चिक लग्न- स्वर्ण लाभ
धनु लग्न- अपमान
मकर लग्न- पुण्य प्राप्ति
कुंभ लग्न- धन-समृद्धि की प्राप्ति
मीन लग्न- दुःख की प्राप्ति होती है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440